इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट बुधवार, 28 जून से लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर के बाद थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। इसका कारण प्रदर्शनकारियों का मैदान में घुसना था। दरअसल, लंदन में ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजना के विरोध में ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ नाम का प्रदर्शन चल रहा है। पर्यावरण के लिए काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों का मकसद ब्रिटिश सरकार को नए ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।

प्रदर्शनकारी अलग-अलग इवेंट्स में बाधा पहुंचा रहे हैं। ऑयल प्रोटेस्ट से जुड़े लोगों ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद मैदान पर जो देखने को मिला उसने WWE की याद दिला दी। ऐसा लगा लॉर्ड्स का मैदान WWE का रिंग बन गया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पहलवानों की तरह एक प्रदर्शनकारी को कंधे पर उठाकर बाउंड्री से बाहर ले गए।

प्रदर्शनकारियों के पास था पेंट

एक प्रदर्शनकारी को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और डेविड वॉर्नर ने रोका। इसके बाद मैदान पर पुलिस भी पहुंच गई। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुासर, प्रदर्शनकारियों के पास ऑरेंज पाउडर पेंट थे। इसके बाद एमसीसी ग्राउंडस्टाफ ने आउटफील्ड पर गिरे पाउडर पेंट को हटाया, जबकि बेयरस्टो कपड़े बदलने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर गए। कुल मिलाकर लगभग छह मिनट तक खेल बाधित रहा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी था खतरा

एशेज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) पर भी ऑयल प्रोटेस्ट का खतरा था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को आशंका थी कि प्रदर्शनकारी मैच के दौरान मैदान में घुस सकते हैं। इसके कारण प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया गया था।

हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस रोक ली थी। इसके अलावा उन्होंने प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में भी बाधा पहुंचाई थी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव

लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है। इंग्लैंड ने मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज जोश टंग को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिशेल स्टार्क की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।