एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर 2-0 से आगे होन के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को आगे दिग्गज स्पिनर नाथ लियोन की सुविधा नहीं मिल पाएगी। वह पिण्डली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह पूरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने आए थे। इस दौरान मिचेल स्टार्क के साथ 15 रन की साझेदारी। दर्द के बाद बल्लेबाजी करने उतरने के लिए लियोन की तारीफ हुई।

बता दें कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला नाथन लियोन का ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वां टेस्ट था। उनसे पहले केवल पांच खिलाड़ी ही ऐसा कर सके थे। एलिस्टेयर कुक, एलन बॉर्डर, मार्क वॉ, सुनील गावस्कर और ब्रेंडन मैकुलम ही लगातार 100 टेस्ट खेले हैं। लगातार 100 मैच खेलना बताता है कि खिलाड़ी का प्रदर्शन ही नहीं फिटनेस भी शानदार रही होगी। लियोन ने 122 टेस्ट की 228 पारियों में 496 विकेट लिए हैं। आगे सीरीज में बतौर स्पिनर ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी खल सकती है।

टॉड मर्फी को मिलेगा मौका?

नाथन लयोन की जगह गुरुवार (6 जुलाई) से शुरू होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को मौका मिलना लगभग तय है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में भारत पहले दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। उन्होंने नागपुर में डेब्यू किया था। टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट लिए थे।

मैट रेनशॉ टीम से बाहर

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए बैक-अप बैट्समैन मैट रेनशॉ को टीम से बाहर कर दिया है। इस कदम से यह साफ हो गया है कि कंगारू टीम मैनेजमेंट ओपनर डेविड वार्नर को बैक करेगी, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन महत्वपूर्ण 66 रन बनाए थे। हालांकि, रेनशॉ स्टैंडबाय के तौर पर दौरे पर बन रहेंगे। गेंदबाजों में माइकल नेसर 16 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।

लीड्स टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, जिमी पीयर्सन