इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम 28 रन पर 2 विकेट गंवाकर बैकफुट पर है। जो रूट और ओली पॉप बगैर खाता खोले क्रीज पर है। टीम के पास 35 रन की बढ़त है। इंग्लैंड के लिए रूट का विकेट पर टिके रहना काफी अहम है। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पहली पारी की तरह खेले तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी।

इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब मोईन अली का चोटिल होना है। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि मोईन की चोट का टेस्ट मैच के परिणाम पर बड़ा असर होगा। उन्होंने कहा कि आखिरी दो दिन पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी, ऐसे में इंग्लैंड के पास कोई स्पिनर नहीं होता है तो उसके लिए परेशानी का सबब हो सकता है।

रिकी पोंटिंग ने मोईन अली को लेकर क्या कहा?

रिकी पोंटिंग ने मोईन अली को लेकर आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा, “मुझे लगता है कि पहली पारी के दौरान हमने देखा कि उनकी गेंदबाजी में थोड़ी गिरावट आई। आप देख सकते हैं कि वह काफी दर्द में थे। यह विकेट जिस तरह से खेल रहा है, आखिरी दो दिनों में यह काफी टर्न लेने वाला है अगर इंग्लैंड के पास स्पिनर नहीं होता है, तो मुझे लगता है कि उनके दिक्कत की बात है।”

अगले दो दिनों के खेल को लेकर उत्साहित

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, “उन्हें (इंग्लैंड) अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं देना है तो उन्हें एक बड़े स्कोर की जरूरत होगी। मैं अगले दो दिनों के खेल को लेकर उत्साहित हूं।” इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी पहले ही जिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 386 रन बनाए। इंग्लैंड को 7 रन की मामलू बढ़त मिली।