एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के हाद मेहमान टीम ने 221 रन की बढ़त बना ली। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम का दूसरी पारी में स्कोर 2 विकेट पर 130 रन है। टीम चाहेगी कि वह 2-0 की बढ़त बनाने के लिए इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि टीम को स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन खेल के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वह शायद ही दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाए। लियोन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की पहली पारी में ट्रैविस हेड ने मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाई। हेड ने 2 विकेट चटकाए। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन का विकेट लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 325 रनों पर आउट कर दिया। मिचेल स्टार्क का मानना है कि हेड दूसरी पारी में भी लियोन की कमी नहीं खलने देंगे।
मिचेल स्टार्क ने क्या कहा?
बीबीसी पर स्टार्क ने कहा, ” मुझे नहीं पता है कि अगले कुछ दिनों में और मौसम कैसा रहेगा, लेकिन सबसे पहली बात तो यह है कि बढ़त बना लें। हमारे पास ट्रैविस हेड जैसा कोई खिलाड़ी है जो हमारे लिए स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं। अगर हम सीमर्स ने अपना काम किया तो फिर जरूरत पड़ने पर ट्रैविस अपना काम कर सकते हैं।”
लॉर्ड्स की पिच पर क्या बोले स्टार्क
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया क्या टारगेट देना चाहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए स्टार्क ने कहा इसका जवाब पैट कमिंस और कोच एंड्यू मैक्डोनॉल्ड दे सकते हैं। तेज गेंदबाज ने कहा कि इस बार लॉर्ड्स की पिच धीमी थी। तेज गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज में अब तक की बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की सराहना की।