Ashes 2023 ENG vs AUS: एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में कंगारू टीम के प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाने के बाद इनिंग की घोषणा कर दी थी इसकी जमकर आलोचना की गई। इन तमाम बातों के बीच सबसे ज्यादा जिस बात ने सुर्खियां बटोरीं वो थी ओली रॉबिन्सन की वो हरकत जो उन्होंने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर आउट करने के बाद की थी।
पहली पारी में उस्मान ख्वाजा को 141 रन के स्कोर पर ओली रॉबिन्सन ने अपनी सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था और उन्हें आउट करने के बाद ज्यादा उत्साहित होकर गाली बोली थी। पहले मैच के खत्म होने के बाद इस पर खूब चर्चा हो रही है और इनमें कंगारू टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भी कूद पड़े हैं। ओली की आलोचना करते हुए हेडन ने उन्हें भूलने जाने योग्य क्रिकेटर कहा। उन्होंने डेविड वॉर्नर से आग्रह किया कि वो ओली की जमकर कुटाई करें साथ ही हेडन ने ओली को एक ऐसा गेंदबाज बताया जो 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और बड़बोला है।
आपको बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 22.1 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए थे और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 18.3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी ओली के लिए कहा कि आप एशेज में खेल रहे हैं और जिस तरह की बातें कर रहे हैं वैसा प्रदर्शन भी करें। आप धीरे-धीरे सीख जाएंगे कि एशेज में खेलना और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेलना क्या होता है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 28 जून से खेला जाएगा।