एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो का विकेट विवाद का कारण बन गया। कैमरन ग्रीन की शॉर्ट पिच गेंद को छोड़ने के लिए बैठे और फिर क्रीज से बाहर निकल गए। एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप पर थ्रो कर दिया। बेयरस्टो पवेलियन लौट गए। इस विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आमने सामने हैं। पूरा क्रिकेट जगत मामले में बंटा हुआ है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कंगारू खिलाड़ियों के स्लेजर्स बताते हुए सवाल किया है कि क्या खेल भावना केवल भारतीयों पर लागू होती है। दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन 52वें ओवर में, बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की धीमी बाउंसर को चकमा दे दिया और अंग्रेज बल्लेबाज ने यह सोचकर क्रीज छोड़ दिया कि गेंद ‘डेड’ हो चुकी है। हालांकि, एलेक्स कैरी ने स्टंप पर गेंद मार दिया और थर्ड अंपायर माराइस इरास्मस ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना

इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 193 रन था और 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की काफी आलोचना हुई है। आलोचकों में गंभीर भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ” हे स्लेजर्स…क्या खेल भावना का तर्क आप पर लागू होता है या यह सिर्फ भारतीयों के लिए है?”

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ लगे नारे

बेयरस्टो के विवादित तरीके से आउट होने के बाद लॉर्ड्स में बवाल मच गया। दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बेईमानी का आरोप लगाया। लंच ब्रेक के लिए जब टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे तब भी दर्शक ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ का नारा लगा रहे थे। यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा से मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के कुछ सदस्य भिड़ गए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 43 रन से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।