इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जा एशेज सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। 20 जून, मंगलवार को आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए। वहीं इंग्लैंड को 7 विकेट की दरकार है। तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा था। चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 35 रन था। जो रूट और ओली पॉप बगैर खाता खोले क्रीज पर थे।

चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो जो रूट स्ट्राइक पर थे और पैट कमिंस गेंदबाज। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने पहली ही गेंद जिस तरह शॉट खेलने की कोशिश उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रूट ने रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की। हालांकि, वह छक्का या चौका नहीं लगा पाए, लेकिन उनके इस शॉट की हर जगह चर्चा है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले से पता था कि रूट पहली ही गेंद पर यह शॉट खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद खुद खुलासा किया।

स्टुअर्ट ब्रॉड से क्या बोले थे जो रूट

ब्रॉड ने कहा, “हम अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं। मुझे लगता है कि पहली गेंद से इरादा काफी स्पष्ट था। मैं चेंजिंग रूम में रूट के बगल में बैठता था और उन्होंने मुझसे कहा कि वह पहली गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलकर छक्का लगाना चाहते हैं” तो मैंने उनसे कहा कि अगर यह आपकी गट फीलिंग है तो आपको ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इसका फैसला बल्लेबाजी के लिए जाते वक्त करेंगे जाहिर है कि उन्होंने अपने विचार नहीं बदले।”

स्कॉट बोलैंड को लगाया छक्का और चौका

कमिंस की गेंद से कनेक्ट नहीं होने के बाद, रूट ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर अगले ओवर की फिर यही शॉट खेलने की कोशिश की। 32 वर्षीय बल्लेबाज को दूसरी बार सफलता मिली। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सीमर को लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। पहली पारी में 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहले ही दिन पारी घोषित करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन पर आउट हो गई।

उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर

281 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 107 रन बना लिए। वहीं ओली रॉबिन्सन को 1 विकेट मिला। उस्मान ख्वाजा 34 और स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ब्रॉड ने दो विकेट झटके हैं। पांचवें दिन मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है। इस बीच बारिश की भी संभावना जताई गई है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रन पर ऑल आउट हो गई थी।