ENG vs AUS: साल की सबसे हाईवोल्टेज सीरीज एशेज की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत भी ऐसी कि जिसने देखा वह हैरान रह गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले ही दिन मेजबान टीम ने पारी घोषित करके सबको हैरान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है वहीं एशेज में यह नजारा 94 साल बाद देखने को मिला। हालांकि फैंस ने इसे बेवकूफी बताया। पहला दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए बेहद खास रहा जिन्होंने 8 साल के इंतजार के बाद एशेज में शतक जमाया।

इंग्लैंड ने पहले दिन घोषित कर दी पारी

इंग्लैंड ने पहले दिन 78 ओवर के बाद अपनी पारी घोषित की। उस समय जो रूट 118 और ऑली रॉबिसन 17 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के इस फैसले से सभी हैरान हो गए थे। 1937 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एशेज में किसी टीम ने पहले ही दिन पारी घोषित कर दी। साल 1937 में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 66 ओवर खेलकर पारी घोषित कर दी थी। हालांकि उस समय एक ओवर में 8 गेंदे हुआ करती थी।

फैंस हुए हैरान

फैंस को इंग्लैंड का यह फैसला हजम नहीं हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले को बेवकूफी बताया। उन्होंने कहा, ‘क्या बेवकूफी है यह’। वहीं एक यूजर ने इसे बाजबॉल का डर बताया। कुछ का कहना था कि इंग्लैंड बेवकूफी और बहादुरी में अंतर नहीं कर पा रही है।

जो रूट ने जमाया शतक

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए जिसमें जो रूट की शतकीय पारी भी शामिल है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने नाबाद 118 रन बनाए। साल 2015 के बाद यह जो रूट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक है। रूट ने अपने 30वें शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया। वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैथ्यू हैडन और शिव नरेन चंद्रपॉल की बराबरी पर पहुंच गए हैं।