एशेज 2023 के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। टीम में एक बदलाव हुआ है। ओल्ड ट्रैफर्ड में ओली रॉबिन्सन की जगह दिग्गज जेम्स एंडरसन खेलते नजर आएंगे। 40 साल के इस तेज गेंदबाज का यह घरेलू मैदान है। पहले दो टेस्ट में एंडरसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 75.33 के औसत से 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 0-2 से पिछड़ी तो हेडिंग्ले टेस्ट के लिए एंडरसन को आराम दे दिया गया था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
हेडिंग्ले टेस्ट में मोईन अली पहली पारी में नंबर 7 पर खेले थे। दूसरी पारी में उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। हैरी ब्रुक नंबर 5 पर लौटे।मोईन नंबर 3 पर केवल 5 बना सके, लेकिन ब्रूक ने 75 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट वाली बल्लेबाजी क्रम बरकरार रखी है। बेन स्टोक्स छठे नंबर पर आएंगे और जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग करेंगे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
बेन स्टोक्स ने दिए थे बेन स्टोक्स की वापसी के संकेत
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले एंडरसन को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका देने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि एंडरसन को आराम करने और ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा। एंडरसन ग्रोइन इंडरी से उबरकर लौटे हैं। सीरीज से पहले लंकाशायर के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि एंडरसन अपनी चोट के समय और पिच दोनों के मामले में “दुर्भाग्यपूर्ण” रहे।
क्या जेम्स एंडरसन होम ग्राउंड पर आखिरी बार खेलेंगे?
एंडरसन ने खुद पिछले सप्ताह अपने टेलीग्राफ कॉलम में स्वीकार किया था कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए उनके चयन को “पुरानी यादों” से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इस महीने उनका 41वां जन्मदिन आ रहा है और यह उनके होम ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट हो सकता है। हालांकि, उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 10 टेस्ट मैचों में 22.02 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। जि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
ओल्ड ट्रैफर्ड के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।