इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में पांचवें और अंतिम दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के साथ मुकाबला ड्रॉ होते ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। वर्ष 2005 के बाद से यह संभवत: सबसे रोमांचक और करीबी एशेज सीरीज है। इंग्लैंड के खिलाड़ी बारिश के कारण मिले इस ड्रॉ से काफी निराश दिखाई दे रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ सुनिश्चित किया कि ट्रॉफी उसके पास बरकरार रहेगी। श्रृंखला में अब सिर्फ एक टेस्ट खेला जाना बाकी है। इंग्लैंड ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा लेकिन द ओवल में चौथे दिन सिर्फ 30 ओवर का खेल होने और अंतिम दिन एक भी ओवर नहीं फेंके जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा। शनिवार को खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए थे और वह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 61 रन से पीछे था।

बारिश ने इंग्लैंड का खेल किया खराब

इंग्लैंड को एशेज जीतने की अपनी उम्मीद जीवंत रखने के लिए अंतिम दिन सिर्फ पांच विकेट की जरूरत थी लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मेजबान टीम का एक बार फिर एशेज जीतने का सपना टूट गया।श्रृंखला के अंतिम टेस्ट के भी रोमांचक होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया जहां उस टेस्ट में इंग्लैंड में 22 साल में पहली श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा तो वहीं मेजबान टीम की नजरें सीरीज 2-2 से बराबर करके बेन स्टोक्स की अगुआई में अजेय क्रम जारी रखने पर टिकी होंगी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की जीत का सिलसिला भी टूट गया। 17 मुकाबलों में बाद स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हुआ है। वहीं एशेज में यह लगातार चौथा ऐसा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज हारी नहीं है।

क्या कहते हैं नियम

इंग्लैंड की टीम अब अगर आखिरी टेस्ट मुकाबला जीत भी जाती है तो भी वह ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाएगी। नियम के मुताबिक अगर सीरीज ड्रॉ रहती है तो ट्रॉफी उस टीम के खाते में आती है जिसने पिछली सीरीज जीती हो। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार यह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी।