Ashes 2023: एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में लगातार दो हार के बाद लीड्स टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया, लेकिन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वो अब भी 1-2 से पीछे है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 251 रन का टारगेट मिला था जिसे मेजबान टीम ने 7 विकेट गवांकर 254 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और जीत हासिल की।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रुक ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि इसके बाद क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 रन और नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्क वुड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि बेन स्टोक्स ने इस मैच में जीत हासिल करके एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बेन स्टोक्स ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवां मौका था जब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 250 प्लस का स्कोर चेज करते हुए जीत दर्ज की। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस का स्कोर चेज करते हुए जीत हासिल करने वाली टीम भारत की थी जिसने एमएस धोनी की कप्तानी में ऐसा कमाल किया था। अब बेन स्टोक्स इस जीत के बाद धोनी से आगे निकल गए। वहीं ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन-तीन बार ऐसा किया था।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस का स्कोर चेज करने वाले कप्तान
5- बेन स्टोक्स
4- एमएस धोनी
3- ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग
मार्क वुड बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में मार्क वुड ने काफी अच्छी गेदबाजी की और बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 34 रन देकर 5 विकेट लिए और फिर 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए जबकि इसके बाद दूसरी पारी में 8 गेंदों पर नाबाद 16 रन की पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में पिछले 16 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को 12 मैचों में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में इस टीम को हार मिली है।