एशेज सीरीज में इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट मैच के 5वें तब विवाद हो गया जब जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम इस तरह से बेयरस्टो को आउट करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम से नाराज हैं। वह खेल भावना की दुहाई दे रहे हैं, पर शायद यह बात भुल गए हैं कि वह खुद बतौर विकेटकीपर इस तरह से बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश कर चुके हैं। वह भी एक बार नहीं तीन बार।
ब्रेंडन मैकुलम का कहना है कि एलेक्स कैरी का जॉनी बेयरस्टो को विवादित तरीके स्टंपिंग करने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बीयर शेयर नहीं करेंगे। जब कैरी ने गेंद स्टंप पर मारा तो बेयरस्टो और नॉन-स्ट्राइकर बेन स्टोक्स हैरान रह गए। दोनों को लगा कि गेंद डेड हो गई है। अंपायर ने ओवर नहीं बोला था। कैरी की चालाकी से ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण विकेट मिल गया और अंत में उसने 43 रन से जीत हासिल की।
ब्रेंडन मैकुलम ने क्या कहा?
ब्रेंडन मैकुलम ने इसे लेकर नाराजगी जताते हुए बीबीसी स्पोर्ट्स टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम निकट भविष्य में उनके साथ बीयर पीएंगे। मुझे लगता है कि खेल की भावना दिखानी चाहिए थी। जब आप बड़े परिपक्व होते हैं तो आपको एहसास होता है कि आपको खेल और खेल भावना को बचाकर रखने की आवश्यकता है। आपको तुरंत निर्णय लेने होंगे और इसका खेल और लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है। नियमों के अनुसार, वह आउट हैं। जॉनी रन लेने की कोशिश नहीं कर रहे थे और अंपायर ने ओवर कह दिया था। इसे पचाना काफी मुश्किल है और यह निराशाजनक है। दोनों ओर के लोगों की अपनी-अपनी राय होगी, लेकिन सबसे निराशाजनक बात ये है कि ये एक बेहतरीन टेस्ट मैच का सबसे चर्चित बात होगी।”
ब्रेंडन मैकुलम खुद कर चुके हैं ऐसा
ब्रेंडन मैकुलम का बयान किसी बिडंबना से कम नहीं है। उन्होंने बेयरस्टो के विवादित तरीके से आउट होने पर बयान देने से पहले यह नहीं सोचा कि बतौर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर वह खुद 3 बार ऐसा कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने ऐसा 2005 में किया था जब मैकुलम ने जिम्बाब्वे के क्रिस्टोफर मपोफू को रन आउट किया था जब ब्लेसिंग माहविरे ने अपना अर्धशतक का जश्न मना रहे थे। 2009 में उन्होंने इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड को स्टंप आउट किया था। हालांकि, उस स्थिति में मैकुलम और न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान डेनियल विटोरी ने कॉलिंगवुड को वापस बुला लिया। इसके अलावा मैकुलम ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को तब रन आउट किया जब कुमार संगकारा अपने शतक का जश्न मना रहे थे। काफी सालों बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने इसके लिए माफी मांगी थी।