Ashes 2023 Eng vs Aus: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 155 रन बनाए। इस पारी के दम पर वो एशेज टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने चौथी पारी में 150 रन से ज्यादा की पारी खेली। इससे पहले किसी भी इंग्लिश कप्तान में एशेज टेस्ट इतिहास में कभी भी चौथी पारी में इससे बड़ी पारी नहीं खेली थी।

बेन स्टोक्स की आकर्षक पारी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स उस लय में नजर आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने इस पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और तेज गति से खेलते हुए 9 छक्के व 9 चौकों की मदद से 155 रन बनाए। इस रन को बनाने के लिए बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना किया। ये टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी रही साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 13वां शतक रहा साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका चौथा टेस्ट शतक भी रहा। वहीं उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भी 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने का गौरव हासिल किया। बेन स्टोक्स की इस पारी के बावजूद इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रन से हार मिली।

बेन ने चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए खेली पांचवीं बेस्ट इनिंग

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में पांचवी बेस्ट इनिंग खेलने वाले बैट्समैन भी बने। उन्होंने 155 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की। इंग्लैंड के लिए किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बिल एड्रिच के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1938-39 में एसए डरबन के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आर्थटन नाबाद 185 रन के साथ दूसरे रन पर मौजूद हैं। जबकि डी रान्डेल 174 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए बेस्ट पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

219 रन- बिल एड्रिच बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 1938/39
185* रन- माइक आर्थटन बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानसबर्ग, 1995/96
174रन- डी रान्डेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1976/77
173* रन- मार्क बुचर बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 2001
155 रन- बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 2023