एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन से जीत मिली, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह शतक से चूक गए। पहली पारी में वह 98 और दूसरी पारी में 83 रन बनाए। इस पारी के बदौलत खब्बू बल्लेबाज (बाएं हाथ का बल्लेबाज) ने टेस्ट क्रिकेट पर बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 48.19 के औसत से 1012 रन बना लिए हैं।

बेन डकेट अपने टेस्ट करियर में अबतक 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 182 है। उन्होंने इस साल शानदार फॉर्म में हैं। पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने 60.55 की औसत से 545 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 पारियों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 है। उनके लिए एशेज सीरीज भी अच्छी रही है। हालांकि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाए, लेकिन पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दोनों पारियों में 20 रन का आंकड़ा छूने में असफल रहे।

एशेज 2023 में बेन डकेट का प्रदर्शन

एशेज 2023 में बेन डकेट चार पारियों में 53.00 की औसत से 212 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वह स्टोक्स (216 रन) के बाद अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। स्टोक्स के साथ उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेहतरीन साझेदारी की।

काम न आई बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी

आखिरी दिन डकेट के 83 रन पर आउट होने और जॉनी बेयरस्टो के सस्ते में आउट होने के बाद भी स्टोक्स न लड़ाई जारी रखी और विस्फोटक बल्लेबाजी की। वह 214 गेंदों में 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम 327 रनों पर ढेर हो गई और उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 279 रन बनाकर इंग्लैंड पर 370 रन की बढ़त हासिल थी।