Ashes 2023 Eng vs Aus: एशेज 2023 टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में काफी कुछ घटा, लेकिन बेन स्टोक्स ने जिस तरह की पारी खेली उसने सचमुच दिल जीतने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया था, लेकिन 155 रन के स्कोर पर जोश हेडलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ लिया और फिर मैच यहां से पलट गया और आखिरकार मेजबान टीम को 43 रन से हार मिली।

बेन स्टोक्स ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 9 छक्के और 9 चौकों की मदद से 155 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए और एडम गिलक्रिस्ट का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 1999 में नाबाद 149 रन की पारी खेली थी। फिलहाल वो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

चौथी टेस्ट पारी में उच्चतम स्कोर (नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए)

153* रन – बेन स्टोक्स (2023)
149* रन – एडम गिलक्रिस्ट (1999)
140 रन – डेनियल विटोरी (2009)

बेन स्टोक्स ने की टिम साउथी की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बेन स्टोक्स ने टिम साउथी की बराबरी कर ली और उनके साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। बेन ने अपनी इस पारी में 9 छक्के लगाए जबकि 2008 में टिम साउथी ने भी चौथी पारी में 9 छक्के लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज नाथन एस्टल हैं जिन्होंने 2002 में 11 छक्के लगाए थे।

टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक छक्के

11 छक्के – नाथन एस्टल बनाम इंग्लैंड (2002)
9 छक्के – टिम साउदी बनाम इंग्लैंड (2008)
9 छक्के – बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
8 छक्के – बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)

बेन स्टोक्स ने की डॉन ब्रेडमैन की बराबरी

बेन स्टोक्स ने एशेज में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में तीसरी बार शतक लगाया और डॉन ब्रेडमैन और हर्बर्ट सटक्लिफ की बराबरी कर ली। इन दोनों ने भी एशेज टेस्ट की चौथी पारी में तीन-तीन शतक लगाए थे।

एशेज में चौथी टेस्ट पारी में सर्वाधिक शतक

3 शतक – बेन स्टोक्स
3 शतक – डॉन ब्रैडमैन
3 शतक – हर्बर्ट सटक्लिफ