एशेज सीरीज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के स्टंप आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का माहौल गरमा गया है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और एंथनी अल्बनीज तक ने बयान दे दिया। दोनों देशों की मीडिया बेन स्टोक्स और पैट कमिंस पर निशाना साध रही हैं। यही नहीं पुलिस तक मामले कूद गई है। कैमरन ग्रीन की शॉर्ट पिच गेंद को बेयरस्टो ने डक किया और क्रीज से निकल गए। कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप पर गेंद मार दी। बेयरस्टो रन आउट हो गए।

अंग्रेजी प्रेस ने बेयरस्टो के आउट होने को खेल भावना से जोड़ कर देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम और पैट कमिंस की आलोचना हुई हैं। सैंडपेपर गेट का मुद्दा भी उठाया गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा गया। इसके अलावा लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ओपनर उस्मान ख्वाजा के साथ दुर्व्यवहार का मामला भी उठाया गया।

ब्रिटिश मीडिया ने किया लिखा

ब्रिटिश मीडिया द डेली मेल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर निशाना साधा। इसके लेखक ओलिवर होल्ट ने कमिंस को कमजोर करार दिया और कहा कि उन्होंने सही काम नहीं किया। द टेलीग्राम में ओलिवर ब्राउन ने कहा कि सैंडपेपर बॉल-टैम्परिंग गेट के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने विश्वसनीयता खो दी है। ब्राउन ने सम्मान और मित्रता को नुकसान पहुंचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की। डेली एक्सप्रेस की हेडलाइन में लिखा “क्रिकेट भावना राख में बदल गई”, मेल ने ‘अपमान!’ हेडलाइन दी, जबकि टेलीग्राफ ने छापा कि ‘एशेज की जंग घुटन भरी हो गई है। द डेली मेल के लिए लिखने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सतर्क रहने के लिए कैरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा खेल भावना की बात नहीं करता। सजग रहन के साथ-साथ क्रीज में रहें। यह एक सीख है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्या लिखा

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने फ्रंट पेज पर बेन स्टोक्स को रोते हुए बच्चे की तरह दिखाया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा कि दूसरे एशेज टेस्ट का अंतिम दिन अराजकता में बदल गया। एंड्रयू वेबस्टर ने लिखा कि एमसीसी फाइट क्लब का पहला नियम क्रिकेट के नियमों को जानना है… मैंने सोचा था कि क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध क्लब की सदस्य खेल के नियमों को समझते होंगे।”

विक्टोरिया पुलिस ने क्या कहा?

विक्टोरिया पुलिस ने भी मामले में ट्वीट किया। उसने अपने ट्विट में बेयरस्टो की विकेट का फोटो लगाया। विकेट के ऊपर ट्रैफिक लाइट देखी जा सकती है। इसके कैप्शन में लिखा, ” हम ग्रीन सिग्नल मिलने से पहले क्रीज से बाहर निकलने के खतरों के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए जॉनी बेयरस्टो को धन्यवाद देना चाहते हैं।”