England vs Australia, Eng vs Aus Ashes 2019 1st Test Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज के 71वें सीजन की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से हुई। बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेले जा रहे इस मैच से इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का टेस्ट में डेब्यू करने का सपना टूट गया। कैरेबियाई मूल के इस ऑलराउंडर को वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में 20 विकेट भी लिए थे। इसके बाद भी वे जो रूट की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। वहीं, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उनके ऊपर ट्रैविस हेड और पीटर सिडल को तवज्जो दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जोए डेनली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लियोन।

Live Blog

13:36 (IST)01 Aug 2019
एंडरसन के आने से मजबूत हुई इंग्लैंड

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की गिनती दुनिया के उम्दा गेंदबाजों में की जाती है। 37 साल का यह तेज गेंदबाज पिंडली में खिंचाव के कारण आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाया था।

13:18 (IST)01 Aug 2019
ओपनिंग की समस्या से निजात दिला पाएंगे जेसन रॉय

2012 के बाद से इंग्लैंड ने 43 टेस्ट खेले। इनमें से उसने 27 में जीत हासिल की, जबकि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 5 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड टीम प्रबंधन को जेसन रॉय से ओपनिंग की इस समस्या से निजात दिलाने की उम्मीद कर रहा होगा।

13:03 (IST)01 Aug 2019
जेसन रॉय को शतक की चाहत

जेसन रॉय ने इस वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 443 रन बनाए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 2012 में संन्यास लिया था। उनके बाद से कोई भी दूसरा ओपनर इंग्लैंड के लिए नियमित रूप से नहीं खेल पाया है।

12:26 (IST)01 Aug 2019
इंग्लैंड को जेसन रॉय से उम्मीद

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने एक सप्ताह पहले ही टेस्ट में डेब्यू किया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में कुल 77 रन बनाए थे। वे पहली पारी में 5 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 72 रन बनाए थे।

11:47 (IST)01 Aug 2019
क्या शतक लगा पाएगा यह बल्लेबाज

डेविड वार्नर ने पिछली एशेज सीरीज में 5 टेस्ट में 441 रन बनाए थे। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे, लेकिन एक भी शतक लगाने में सफल नहीं हो पाए थे। इस सीरीज में उनकी चाहत अर्धशतक को शतक में बदलने की होगी।

11:39 (IST)01 Aug 2019
वार्नर के टेस्ट में हैं 6000 से ज्यादा रन

बॉल टैम्परिंग का प्रतिबंध खत्म होने के बाद वार्नर ने वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाकर खुद के फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं। वॉर्नर ने अब तक 74 टेस्ट में 21 शतक की मदद से 6363 रन बनाए हैं।

11:08 (IST)01 Aug 2019
ऑस्ट्रेलिया को वार्नर से उम्मीद

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर से काफी उम्मीदें हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 647 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई थी।

10:21 (IST)01 Aug 2019
16 सितंबर को खत्म होगी सीरीज

2001 के बाद से इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर जुलाई में एशेज सीरीज की शुरुआत हुई है। अब तक सीरीज का पांचवां टेस्ट 16 सितंबर को खत्म होता रहा है। इस बार अगस्त में शुरू होने के बावजूद सीरीज 16 सितंबर को ही खत्म होगी।

10:02 (IST)01 Aug 2019
पहली बार अगस्त में सीजन शुरू

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली एशेज सीरीज 1877 में खेली गई थी। तब से अब तक इसका कोई भी सीजन अगस्त में नहीं शुरू हुआ। यह पहला सीजन है, जो अगस्त में शुरू हो रहा है।