दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठवीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के लिये पहला पंजीकरण फार्म भरा। हाफ मैराथन 29 नवंबर को होगी।

केजरीवाल इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे सफल बनाने के लिये अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हैं। मैं दौड़ के लिये पंजीकरण करवाने वाला पहला व्यक्ति हूं और मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे बड़ी संख्या में इसमें भाग लें।’’

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने उम्मीद जतायी कि महिलाएं बड़ी संख्या में इस दौड़ से जुड़ेंगी। उन्होंने आज यहां पंजीकरण की आधिकारिक शुरूआत के अवसर पर कहा, ‘‘महिलाओं की भागीदारी प्रत्येक साल बढ़ रही है और मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक महिलाएं इस साल भी दौड़ में भाग लेंगी।’’

इस 21.097 किमी की हाफ मैराथन के पुरुष और महिला विजेता में से प्रत्येक को 27,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। भारत के सर्वश्रेष्ठ धावक और धाविका को तीन लाख रुपये मिलेंगे। इस दौड़ के लिये 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है।