वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, अर्शदीप सिंह रविवार को अपना दूसरा काउंटी मैच खेलने के लिए उतरे और इस मैच में भी वह शानदार लय में नजर आए। उन्हें दूसरे मैच के पहले ही दिन 2 विकेट अपने नाम कर लिए। बता दें कि सरे के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
दूसरे मैच में अर्शदीप का प्रदर्शन
बता दें कि अर्शदीप सिंह काउंटी में केंट टीम की तरफ से खेल रहे हैं और 11 जून को उन्होंने अपना डेब्यू किया था। डेब्यू मुकाबले में ही अर्शदीप ने 2 पारियों में 4 विकेट चटकाए थे। रविवार से शुरू हुए दूसरे मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ पहले ही दिन उन्होंने 2 विकेट ले लिए। अर्शदीप ने पहले दिन 15 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 56 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
केंट ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया वीडियो
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी का वीडियो केंट टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में अर्शदीप सिंह अपनी लय में नजर आ रहे हैं। वीडियो में अर्शदीप सिंह इंग्लिश बल्लेबाज ल्यूक प्रोक्टर को पवेलियन भेजते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले उन्होंने Emilio Nico Gay का विकेट लिया था। बता दें कि अर्शदीप पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
अर्शदीप सिंह के इंटरनेशनल आंकड़े
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही डेब्यू किया है। अर्शदीप ने जुलाई 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारत के लिए वह 3 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। टी20 में उनके नाम 41 विकेट हैं, जबकि वनडे में उन्हें अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 विकेट हासिल किए थे। वेस्टइंडीज टूर के लिए वनडे से नजरअंदाज हुए अर्शदीप को टी20 टीम में चुना जा सकता है।