क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लाप नजर आ रहे हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो बतौर ओपनर मौका मिलने के बावजूद वह लगातार फ्लाप रहे हैं। उन्होंने सिर्फ एक बार 20 का आंकड़ा पार किया है और 24 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
प्रसिद्ध कृष्णा का कहर, 11 रन में गिरे राजस्थान के आखिरी पांच विकेट; इशान किशन का नहीं चला बल्ला
अर्जुन तेंदुलकर का सुपर फ्लाप शो
अर्जुन तेंदुलकर ने पंजाब के खिलाफ पहले ओपनिंग करते हुए सिर्फ एक रन ही बनाया। उसके बाद गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए और 6 ओवर में उन्होंने 48 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं मिला। इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेलने के बाद अर्जुन को एक भी विकेट नहीं मिला है। हर मैच में उनकी खूब पिटाई भी हुई है।
बल्लेबाजी में अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले पांच मैचों में सिर्फ 53 रन ही बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1*, 19, 24,8, 1 रन की ही पारियां खेली हैं। यानी जूनियर तेंदुलकर गेंद और बल्ले दोनों से बुरी तरह फ्लाप साबित हुए हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उनकी टीम गोवा का भी सफर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के संस्करण में लगभग खत्म नजर आ रहा है।
प्रियांश आर्या की तूफानी पारी, 22वें ओवर में दिलाई दिल्ली को जीत; क्वार्टरफाइनल के लिए जंग रोचक
गोवा की लगातार तीसरी हार
मंगलवार को छठे राउंड में पंजाब ने गोवा को 6 विकेट से मात दी। यह गोवा की लगातार तीसरी हार थी। जबकि गोवा ने पहले तीन मैच लगातार जीतते हुए अच्छी शुरुआत की थी। अब छह में से तीन मैच हारने के बाद गोवा की क्वार्टरफाइनल की उम्मीद भी लगभग खत्म नजर आ रही है। ग्रुप सी में पंजाब छह में से 5 और मुंबई भी इतने ही मैच जीतते हुए पहले दो स्थान पर हैं। दोनों टीमों के 20-20 अंक हैं।
