टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार (11 दिसंबर) को इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा संग शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी से ना सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर समेत मोहम्मद आमिर ने भी इस दौरान नव विवाहित जोड़े को बधाई दी।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा ‘विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को शादी की बधाई। भगवान आपको खुश रखे और आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की बहार आए। वहीं शोएब अख्तर ने लिखा- विराट और अनुष्का को उनकी इस नई पारी के लिए बधाई।
Congratulations @imVkohli @AnushkaSharma on your wedding. May God Bless you two and give you happiness and a rewarding married life.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) December 11, 2017
Wishing @imVkohli and @AnushkaSharma all the best in the new innings of their life #viratanushka #congrats
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 11, 2017
गौरतलब है कि क्रिकेट मैदान में कड़ी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद विराट और मोहम्मद आमिर अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते रहे हैं। तो इस शुभ घड़ी में आमिर कैसे चूक सकते थे। आमिर ने विराट द्वार शेयर ट्वीट में कमेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Congrats bro god bless u
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) December 11, 2017
बता दें कि विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं।
विराट और अनुष्का इटली से सीधे दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी। अनुष्का के प्रतिनिधि ने इसकी पुष्टि की है। इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी। इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं।


