टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली दुनियाभर में अपनी प्रतिभा और एग्रेसिव रवैये के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मैदान में उनका आक्रामक रवैया हमेशा चर्चा का विषय रहता है। इसको लेकर लोगों की सकारात्मक और नकारातम्क राय भी है। कोई कोहली के इस अंदाज को उनका खेल के प्रति जुनून कहता है तो कोई कहता है कि ये खेल भावना के खिलाफ है। हालांकि उनके इस अंदाज पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक अलग ही राय रखती हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कर दिया है।

हाल ही में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए अपने साक्षात्कार में अनुष्का ने बताया कि विराट केवल मैदान पर ही आक्रामक दिखते हैं बल्कि रियल लाइफ में वो काफी शांत स्वभाव के हैं। उन्होंने कहा कि भी तक मैं जिन व्यक्तियों से मिली हूं मुझे लगता है कि विराट उनमें सबसे ज्यादा शांतचित प्रवृत्ति वाले हैं। क्रिकेट मैदान के बाह वह बहुत ही ज्यादा रिलैक्स रहते हैं। यह बात आप मेरे दोस्तों और मेरी टीम से पूछ सकते हैं। वह मैदान पर आक्रामक हैं क्योंकि वह बहुत अपने खेल को लेकर बहुत जुनूनी हैं। रियल लाइफ में वह ब‍िल्कुल भी एग्रेसिव नहीं हैं। मैं कई बार विराट को देखकर उनसे कहती हूं, यू आर सो चिल।’

अनुष्का शर्मा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनका वह नेटफिल्क्स पर जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के बैनर तले ‘माई’ नाम की एक वेब सीरीज लेकर आ रही हैं। बता दें कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ कर दिया। उसने 2 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है।