विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में कार में बैठे अनुष्का और विराट एक दूसरे के गले लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रविवार को कोहली कोलकाता से अपने डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर मुबंई लौटे हैं और इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ा सा सरप्राइज मिला। दरअसल, कोहली ने जैसे ही अपनी कार का दरबाजा खोला तो पाया अनुष्का जोर से हंसी और उन्हें तुरंत गले लगाया। यह सीन कुछ फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देर रात मुंबई लौटे कोहली ने सोचा भी नहीं होगा कि पत्नी अनुष्का इतनी रात को भी उन्हें पिक करने एयरपोर्ट पहुंचेंगी और ऐसा सरप्राइज देंगी।
गौरतलब है कि कोहली की कैप्टेंसी में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच को ढाई दिन से भी कम समय में निपटा दिया और जीत हासिल की। इस टेस्ट मैच में भारत को 46 रन से जीत मिली। इस मुकाबले में कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया था। यह शतकीय पारी खेल कोहली सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए 438 पारियां खेली हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। इसके लिए उन्होंने 782 पारियां खेली थीं।
बात अगर अनुष्का के वर्कफ्रंट की करें तो अनुष्का फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। लास्ट वार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इससे पहले उन्होंने वरुण धवन की सुई धागा में भी काम किया लेकिन अफसोस यह भी फ्लॉप साबित हुई थी। साल 2017 में आई फिल्लौरी, परी जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।

