इंग्लैंड में पुरुष एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वहां पर महिला एशेज टेस्ट सीरीज भी खेली जा रही है। पुरुष एशेज टेस्ट सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं महिला एशेज में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 473 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में एनाबेल सदरलैंड की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा तो वहीं एलिस पेरी ने भी 99 रन की पारी खेली।

एनाबेल सदरलैंड महिला एशेज में सबसे कम उम्र में लगाया शतक

एनाबेल सदरलैंड अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला एशेज खेल रही हैं और उन्होंने इसमें कमाल कर डाला। पहली पारी में उन्होंने 184 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 14 चौकों की मदद से नाबाद 137 रन बनाए। इसके साथ ही वो महिला एशेज टेस्ट सीरीज में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं। एनाबेल ने ये कमाल 21 साल 254 दिन की उम्र में किया।

इस मैच में एनाबेल नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आई थीं और उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर ही कंगारू महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 473 रन बनाए और मजबूत स्थिति में आ गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी ने भी काफी अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से सिर्फ एक रन से चूक गईं और 99 रन बनाकर आउट हो गईं। पेरी न 153 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से ये पारी खेली। ताहिला मैकग्रा ने भी 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इस पारी में मिचेल स्टार्क की पत्ती व टीम की कप्तान एलिसा हीली डक पर आउट हो गईं। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।