अनिर्बान लाहिड़ी ने सात बर्डी बनाई और केवल एक डबल बोगी की जिससे उन्होंने 80 लाख डॉलर इनामी डीपी विश्व टूर चैंपियनशिप के दूसरे दौर में शुक्रवार को पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर शानदार वापसी की। इस साल मलेशियाई ओपन और इंडियन ओपन के विजेता 28 वर्षीय लाहिड़ी दो दौर के बाद चार अंडर 36 के स्कोर के साथ संयुक्त 23वें स्थान