भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त प्रमुख कोच अनिल कुंबले के द्वारा बनाए गए नए नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी टीम बस के लिए लेट हुआ तो उस पर 50 डॉलर का फाइन लगेगा। साथ ही प्रत्येक चौथे दिन एक मीटिंग रखी जाएगी जिसमें सभी टीम मेंबर अपनी समस्याएं और सुझाव रख सकेंगे। कुंबले ने कहा कि इसके अलावा टीम का कोई भी सदस्य जब चाहे उनसे बात कर सकता है, उनके दरवाजे प्रत्येक टीम मेंबर के लिए हर वक्त खुले हैं।
Read Also: कोहली की आक्रामकता पर बोले कुंबले, कंट्रोल नहीं करूंगा लेकिन हर चीज की सीमा है
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज से दीर्घ कालिक दौरे के लिए तैयार हो रही है जिसके लिए कुंबले उन्हें अनुशासित करने और सबसे बीच सामंजस्य बिठाने के लिए जुटे हैं। इतना ही नहीं कुंबले ने कैरिब्बीन में मीटिंग के दौरान सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी नियम तय किए हैं। उदाहरण के लिए मसाज करने वालों के लिए एक निश्चित शेड्यूल तय किया गया है। इससे अब खिलाड़ी मनमाने वक्त पर मसाज के लिए नहीं जा सकेंगे।
Read Also: कुंबले ने विराट कोहली को बताया शानदार बल्लेबाज और कप्तान
भारतीय टीम के एक सूत्र ने बताया, “सब कुछ पूरी तरह सुव्यवस्थित है। कुंबले खिलाड़ियों को अनुशासित कर रहे हैं और उसी दौरान उन्हें पूरी आजादी भी दे रहे हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि लकीर कहां खींचनी है। आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के लिए स्कूबा डाइविंग की योजना रखी गई है। यह छोटी-छोटी चीजें खिलाड़ियों का तनाव कम करने में मदद करेंगी।
Read Also: कुंबले पहुंच गए वेस्टइंडीज, ब्रिटेन में रह गया बैग, एयरलाइंस ने अनोखे अंदाज में मांगी माफी
कुंबले ने इस बात का भी पूरा खयाल रखा है कि यह प्रक्रिया एकतरफा ना हो। उन्होंने टीम से इस बारे में उनकी राय और मश्वरे भी लिए हैं। बैंगलुरु मीटिंग के दौरान, जिसमें राहुल द्रविड़, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, संदीप पाटिल और जुनियर सलेक्टर वेंकटेश प्रसाद भी शामिल थे, में कुंबले ने साफ तौर पर बीसीसीआई से निवेदन किया था कि बोर्ड खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे। गौरतलब है कि खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि बोर्ड उन्हें उनके शेड्यूल के बारे में पहले से सूचित नहीं करता है जिससे उन्हें उनके निजी क्रियाकलापों में दिक्कत होती है। खिलाड़ियों ने कहा कि वे यह जान कर बेहद असमंजस में थे कि मिनी आईपीएल और दिलीप ट्रॉफी को एक ही समय पर क्यों रखा गया।
