India squad for World Cup 2019: पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है। अनिल कुंबले के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अंबाती रायडू, विजय शंकर और ऋषभ पंत को इस पोजीशन पर विराट कोहली उतार चुके हैं। हालांकि, ये तीनों ही बल्लेबाज इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए कुंबले ने अपनी राय रखी। कुंबले ने कहा, ‘विराट कोहली को अब प्रयोग करना बंद कर देना चाहिए और वर्ल्ड कप के दौरान एमएस धोनी को लगातार इस पोजीशन पर खिलाना चाहिए। धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने बिल्कुल सही है। इसके अलावा 5, 6, और 7 नंबर पर कप्तान विराट कोहली नए खिलाड़ियों को मौका देना का काम कर सकते हैं।’

कुंबले ने आगे बात करते हुए कहा, ‘अगर किसी अहम मुकाबले में टॉप तीन बल्लेबाज फ्लॉप हो जाते हैं तो युवा खिलाड़ी इस सिचुएशन को नहीं संभाल सकता है। जहां तक भारतीय टीम की बात करें तो बल्लेबाजी शुरुआती तीन बल्लेबाजों पर अधिक निर्भर है, ऐसे में चौथे नंबर पर अमुभवी खिलाड़ी का होना बेहद जरूरी हो जाता है। पिछले कुछ समय से हम लगातार मिडिल ऑर्डर पर चर्चा कर रहे हैं और मुझे लगता है धोनी को ऊपर लाने से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगी।’

बता दें कि अनिल कुंबले से पहले भी कई क्रिकेट दिग्गज धोनी को नंबर चार पर खिलाने की बात कर रहे हैं। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलना है और आईपीएल के दौरान खिलाड़िय़ों का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट के लिहाज से कमतर ही रहेगा। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम अपने मिडल ऑर्डर की परेशानी को दूर करना चाहेगी।