वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार, 6 नवंबर को बांग्लादेश ने श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट किया। वह सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में मैथ्यूज इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। ऐसे में इस डिसमिसल को लेकर कई तरह के सवाल कौंध रहे हैं।
2 मिनट पर नजर कौन रखता है? बल्लेबाज के गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहने का क्या मतलब है? क्या बल्लेबाज के गलव्स, हेलमेट, पैड या किसी अन्य इक्वीपमेंट में दिक्कत होने पर भी आउट दिया जा सकता है? बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच के फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने पहली पारी समाप्त होने के बारे में इसे बताया।
कौन रखता है 2 मिनट पर नजर
होल्डस्टॉक ने बताया कि इसे लेकर कुछ प्रोटोकॉल हैं और टीवी अंपायर दो मिनट पर नजर रखते हैं। वह ऑन फील्ड अंपायर को इसकी जानकारी देते हैं।
मैथ्यूज हेलमेट में दिक्कत से पहले भी गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे
होल्डस्टॉक ने बताया कि मैथ्यूज हेलमेट की स्ट्रिप टूटने से पहले भी 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे।
क्या हेलमेट की दिक्कत देखते हुए मैथ्यूज को नॉट आउट दिया जा सकता था?
होल्डस्टॉक ने बताया कि बल्लेबाज को 2 मिनट में गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना होता है, ऐसे में उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हेलमेट या किसी अन्य इक्वीपमेंट में कोई दिक्कत न हो।
2 मिनट में गेंद सामना करने का क्या मतलब है
होल्डस्टॉक ने बताया कि 2 मिनट में गेंद सामना करने के लिए तैयार होने का मतलब है कि बल्लेबाज को गेंद रिसीव करने के लिए तैयार रहना चाहिए। गार्ड वगैरह पहले ही ले लेना चाहिए। कायदे से 15 सेकेंड के अंदर बल्लेबाज को क्रीज पर होना चाहिए।