वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी आंद्रे रसेल इन दिनों अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। शुक्रवार को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम से था। इस मैच में रसेल ने 37 गेंदों में 70 रन की विस्फोटक पारी खेली।
6 विकेट से मैच हार गई रसेल की टीम
आंद्रे रसेल ने 189.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। हालांकि रसेल की पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन को 176 रन का लक्ष्य दिया था। वॉशिंगटन ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
रसेल के शॉट से घायल हुआ बच्चा
मैच के दौरान आंद्रे रसेल जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त मैदान पर एक घटना घटी। इस कैरेबियाई बल्लेबाज का एक हवाई शॉट दर्शकों के बीच एक बच्चे को जाकर लगा। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है बॉल बच्चे के सिर पर जाकर लगी थी, लेकिन रसेल ने मैच खत्म होने के बाद उस बच्चे का हाल जाना। इस दौरान रसेल ने बच्चे से कहा कि अगली बार जब मैच देखने आओगे तो हेलमेट पहनकर आना।
बच्चे के साथ रसेल ने खिंचवाई फोटो
रसेल की इस दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद आंद्रे ने उस बच्चे को ग्राउंड पर बुलवाया और उसका हाल जाना। वीडियो में देख सकते हैं रसेल ने बच्चे को सिर पर चूमा और फिर उससे बातचीत भी की। इस दौरान रसेल ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया और उसके साथ पिक्चर क्लिक कराई।
रसेल की टीम हारी लगातार चौथा मैच
आपको बता दें कि आंद्रे रसेल इस वक्त मेजर क्रिकेट लीग में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे है। वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मैच में रसेल छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। रसेल ने इस पारी में 6 छक्के जड़े। रसेल की टीम टूर्नामेंट का लगातार चौथा मैच हार गई।