वेस्टइंडीज के ऑलराउंड खिलाड़ी आंद्रे रसेल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। आंद्रे रसेल पहली बार पिता बनने दा रहे हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार अनोखे अंदाज में किया है। कैरेबियाई ऑलराउंड ने फोटो शेयरिंग साइट पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनकी पत्नी जैसन लॉरा के बेबी शॉवर सेरेमनी का है। वीडियो में रसेल हाथों में बल्ला थामे दिख रहे हैं जबकि पत्नी लॉरा गेंदबाजी करते नजर आ रही हैं।

लॉरा के बेबी शॉवर पार्टी की थीम क्रिकेट पिच पर बेस्ड पर है, जहां पर लोग मैच का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। वीडियो में जैसे ही लॉरा की बॉल पर रसेल हिट करते हैं तो गुलाबी रंग हवा में उड़ने लगता है। यह एक सरप्राइज था, जिससे आस-पास का माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है। रसेल ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा..इससे फर्क नहीं पड़ता कि लड़का होता या लड़की। (So it’s #GIRL another blessing in my life) मैं बस भगवान से हेल्दी बेबी की दुआ करता हूं।’ बेबी रसेल!

रसेल ने वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह पत्नी के बेबी बंप पर रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। व्हाइट ड्रेस में लॉरा और रसेल काफी जच रहे हैं। दोनों के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। जैसन लॉरा एक सुपरमॉडल और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। वह अक्सर अपनी हॉट फोटोज को लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चा में रहती हैं। लॉरा के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें हैं। वह अपनी खूबसूरत छरहरी काया और लविंग नेचर को लेकर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

बात अगर रसेल के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में कैरेबियाई प्रीमियर लीग के एक मैच में वह घायल हो गए थे। उनके सिर पर सेंट लूसिया के पेसर की एक बॉल लगने से चोट आई थी, जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इससे पहले वह वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी चोटिल हो गए थे। रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आइपीएल में भी खेलते हैं।