वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जितना अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और अटैकिंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं उतने ही वह अपनी फिटनेस की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। रसेल की गिनती सबसे फिट क्रिकेटर्स में होती है। उनकी ताकत मैदान पर हर किसी ने देखी है। उनकी इस ताकत के पीछे उनका हैवी और इटेंस वर्कआउट है। आंद्रे रसेल दे रात तक जिम में पसीना बहाते हैं और हैवी वेटलिफ्टिंग करते हैं।

पीटरसन को मिला रसेल से मजेदार रिप्लाई

रसेल अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जिम के फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। मंगलवार को भी रसेल ने अपनी एक शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम पर डाली। उनकी इस फोटो पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी कमेंट किया। पीटरसन के कमेंट पर रसेल ने भी मजेदार रिप्लाई दिया। दरअसल, रसेल ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि फिटनेस कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि यह लाइफस्टाइल है।

पीटरसन के कमेंट का रसेल ने दिया जवाब

रसेल की फोटो पर पीटरसन ने कमेंट कर कहा, “सीरियसली!! इसकी कोई जरूरत है?” पीटरसन के कमेंट पर फिर रसेल ने रिप्लाई देते हुए कहा कि बिग मैं मुझे जीने दो, मैं अभी सबसे हॉटेस्ट जिंदा आदमी हूं। रसेल की फोटो पर पीटरसन के कमेंट ने उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार कर दिया है। रसेल की पोस्ट पर फैंस पीटरसन को टारगेट कर रहे हैं। एक यूजर ने पीटरसन को टैग करते हुए कहा है कि आप ऐसा क्यों पूछा? क्या खेल में फिटनेस जरूरी नहीं है?