SL vs WI 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार) पल्लेकेले स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2 मैच की इस सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। वेस्टइंडीज की इस जीत में उसके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा।
रसेल ने 6 छक्के की मदद से 14 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। वे टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 रन के अंदर 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रसेल ने नीदरलैंड के टॉम कूपर का रिकॉर्ड तोड़ा। कूपर ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 45 रन तक पहुंचने में 6 छक्के लगाए थे।
रसेल ने इस मैच में छक्का मारकर ही अपनी टीम की झोली में जीत डाली। वे मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टी20 में 25 रनों से हराया था। उस मैच में भी रसेल ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 14 गेंद में 35 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट भी लिया था।
हालांकि, उस मैच में वेस्टइंडीज के ओशाने थॉमस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। थॉमस ने 3 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस मैच और सीरीज की बात करें तो एक और वजह से वेस्टइंडीज के लिए यह खास है। वेस्टइंडीज ने 2018 के बाद पहली बार किसी देश के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है।
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से रसेल के अलावा ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 गेंद पर 43 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर ने 42 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। श्रीलंका की ओर से कप्तान लसिथ मलिंगा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 46 रन लुटाए। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में 15 रन दिए।

