वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 काफी रोचक होता जा रहा है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही न्यूजीलैंड को हराया भारतीय टीम इसमें पहले नंबर पर पहुंच गई। वैसे भारतीय टीम का प्रदर्शन इस चैंपियनशिप के अंतर्गत काफी अच्छा रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहले 4 टेस्ट मैचों में 3-1 से आगे है और सीरीज में जीत भी दर्ज कर ली है।
बेशक इस चैंपियनशिप में टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई और मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, लेकिन गेंदबाजी के मामले में इस सीजन में कंगारू टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अगर टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पहले 4 तो ऑस्ट्रेलिया के हैं जबकि पांचवें नंबर पर यह भारतीय गेंदबाज है।
टॉप 5 में 4 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के, पांचवें नंबर पर आर अश्विन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल के टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो पहले चार नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बॉलर विकेट लेने का मामले में मौजूद हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं जिन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कमाल दो बार किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 10 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं।
इस सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज व कप्तान पैट कमिंस हैं जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 43 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 91 रन देकर 6 विकेट लिया है। वहीं चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन हैं जिन्होंने 8 मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं और बेस्ट प्रदर्शन 65 रन देकर 6 विकेट रहा है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय स्पिनर रवि अश्विन हैं जिन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 7 विकेट रहा जबकि 5 विकेट हॉल लेने का कमाल 3 बार किया।