टीवी की दुनिया के मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति से इन दिनों एक बड़बोले बच्चे के वायरल होने की खबरें सुर्खियों में बनी हैं। इस जूनियर कंटेस्टेंट ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने जिस तरह से बड़बोला पन दिखाया, उसे लोग बदतमीजी भी कहे रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक डिबेट छिड़ गया है जिससे इस बच्चे की परवरिश पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं अब भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने इस बच्चे का बचाव किया है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स पर निशाना साधा है।

वरुण चक्रवर्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बच्चे का बचाव किया और लिखा,”ये इस बात का उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया कायरों का अड्डा है जहां बिना कुछ सोचे-समझे लोग अपना मुंह खोलते है। वो एक बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दो पहले। अगर आप किसी बच्चे को नहीं सहन कर सकते हैं, तो सोचिए कि हमारी सोसाइटी अभी भी कैसे इस तरह के मामलों को सह रही है लेकिन इस बच्चे पर अलग-अलग कमेंट करके बहुत कुछ कहा जा रहा है।”

क्या था पूरा मामला?

दरअसल केबीसी के जूनियर एपिसोड में गुजरात का एक बच्चा आया जिसने अपने बड़बोले व्यवहार से यह विवाद खड़ा कर दिया। उसने अमिताभ बच्चन से ऐसी कुछ बातें कहीं जिसके बाद उसे बदतमीजी तक का टैग दिया गया। उसने जैसे कहा,”मुझे नियम पता हैं, मुझे मत समझाओ।” वहीं इसके बाद जब सवाल पूछे जाते हैं तो वो बच्चा बोलता है,”ऑप्शन भी मत दो मुझे जवाब पता है।” ऐसा कई सवालों पर वो बच्चा करता है कि बिना ऑप्शन आए ही जवाब देने लगता है। इस बच्चे के ऐसे व्यवहार ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने उस बच्चे के माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठाए।

शो की बात करें तो इसमें इस बच्चे को जीरो प्राइज मनी मिली थी। क्योंकि एक सवाल का गलत जवाब देने के कारण वह जीरो पर आ गए। सवाल था कि वाल्मीकि रामायण का पहला कांड कौन सा था? इसका सही जवाब था बालकाण्ड जबकि बच्चे ने जवाब दिया अयोध्याकांड। इसके कारण इस बड़बोले बच्चे को रूड, ओवरकॉन्फिडेंट काफी कुछ कहा गया। उसके परिवार को घेरा जा रहा है। माता-पिता ट्रोल हो रहे हैं। यही भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती को नहीं पसंद आया और उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साध दिया।