अमेरिका के दो तैराकों ने अपने साथ लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने की बात मान ली जिसके बाद उन्हें वापस अमेरिका जाने दिया गया और अमेरिकी ओलंपिक अधिकारियों ने ब्राजील से माफी मांगी। अमेरिकी ओलंपिक समिति के सीईओ स्कॉट ब्लैकमन ने एक बयान में कहा कि हम रियो के अपने मेजबानों और ब्राजील के लोगों से माफी मांगते हैं कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाने के दौरान उन्हें ध्यान मोड़ने वाला ऐसा खराब अनुभव हुआ।
छह ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रायन लोशे सहित चार अमेरिकी तैराक हाल में खबरों में थे जब उन्होंने दावा किया था कि रविवार तड़के रियो के एक गैस स्टेशन पर बंदूक की नोंक पर उनसे लूटपाट की गई। ब्राजील की पुलिस ने गुनार बेंट्ज और जैक कोंगर को देश से निकलने की मंजूरी दी जिसके बाद ब्लैकमन ने कहा कि उनके पासपोर्ट दे दिए गए और वे हाल में रियो से रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि तीसरे तैराक जेम्स फेगेन ने भी पुलिस के सामने लूटपाट की फर्जी कहानी को लेकर ‘एक नया बयान’ दर्ज कराया। प्रकरण सामने आने से पहले ही लोशे अमेरिका जा चुके थे।