विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में मंगलवार (6 जनवरी) को बंगाल के खिलाफ तिलक वर्मा की अगुआई वाली हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अमन राव ने दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम में मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार जैसे भारत के दिग्गज गेंदबाजों का सामना करते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने तीनों गेंदबाजों को मिलाकर आठ छक्के जड़े। राव ने शमी, आकाशदीप और मुकेश के खिलाफ 120 रन बनाए।

अमन ने हैदराबाद पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना 200 रन पूरा किया। उन्होंने 154 गेंद पर 12 चौके और 13 छक्के लगाए और नाबाद पवेलियन लौटे। 21 साल के अमन का यह स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट में हैदराबाद के किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है और विजय हजारे ट्रॉफी में यह नौवां दोहरा शतक भी है।

शतक से चूके देवदत्त पडिक्कल, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच मचा दी धूम

राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा

अमन की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने बंगाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 352/5 का स्कोर बनाया। यह अमन का सीनियर क्रिकेट में पहला शतक था। उन्हें आईपीएल 2026 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।

शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार के छक्के छुड़ाए

अमन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ 21 गेंद पर 33 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने आकाशदीप के खिलाफ 28 गेंद पर 44 रन बनाए। 3 चौके और 3 छक्के जड़े। अमन ने मुकेश कुमार के खिलाफ 21 गेंद पर 38 रन बनाए। उन्हें2 चौके और 3 छक्के जड़े।

आखिरी गेंद पर आकाशदीप को छक्का जड़ 200 पूरे किए

राव ने 108 गेंदों में अपना पहला लिस्ट ए शतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि आकाशदीप के आखिरी ओवर में राव यह उपलब्धि हासिल करने चूक जाएंगे। हालांकि, इस युवा खिलाड़ी ने 194* रन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना संयम बनाए रखा और ब्लॉकहोल में फेंकी गई आखिरी गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया और 154 गेंदों में ठीक 200 रन बनाकर पारी खत्म की।

विजय हजारे ट्रॉफी मौजूदा सीजन में दूसरा शतक

राव लिस्ट ए फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले सिर्फ 15वें भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले ओडिशा के ओपनर स्वस्तिक सामल ने 212 रन बनाए थे। सामल ने भी इस फॉर्मेट में अपने पहले पचास से ज्यादा के स्कोर को डबल सेंचुरी में बदल दिया था।