भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह और आस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच बहुप्रतीक्षित डब्लूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। इसी के चलते पहले चरण की बिक्री के लिए आए इस मुकाबले के सभी टिकट बिक गए हैं।
इस मुकाबले के प्रमोटर ‘आइओएस बाक्सिंग प्रमोशंस’ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 16 जुलाई को दिल्ली के त्यागराज खेल परिसर में होने वाले इस डब्लूबीओ एशिया प्रशांत सुपर मिडलवेट वर्ग खिताबी मुकाबले के पहले चरण के टिकट दो हफ्ते से भी कम समय में बिक गए।इस चैंपियनशिप के दौरान कुल सात मुकाबले होंगे जिसमें विजेंदर का मुकाबला मुख्य होगा। पहले चरण में स्टेडियम की कुल क्षमता के 30 फीसद टिकट रखे गए थे और ये सिर्फ 12 दिन में बिक गए। इस चैंपियनशिप के आधिकारिक साझेदार ‘बुकमाइशो’ की वेबसाइट पर टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध थे।
सामान्य स्टैंड के टिकट 1000 रुपए, प्रीमियम स्टैंड के 1500 रुपए, वीआइपी स्टैंड के 2000 रुपए, वीवीआइपी स्टैंड के 5000 रुपए और रिंगसाइड टिकट 15000 रुपए में उपलब्ध थे। शुरुआती टिकटों की बिक्री पर प्रमोटर ने 20 प्रतिशत की छूट दी थी। टिकट बिक्री का दूसरा चरण 23 जून से शुरू होगा जिसमें स्टेडियम की कुल क्षमता की 30 प्रतिशत टिकटें 12 जुलाई तक बिक्री के लिए रखी जाएंगी।