पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा है कि विराट कोहली के टी20 कप्तानी से हटने का फैसला ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं है’ का संकेत देता है। विराट कोहली ने मौजूदा विश्व कप से देश के जल्दी बाहर होने के लिए बॉयो-बबल थकान को जिम्मेदार ठहराया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा चरण जब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था, तब ही कोहली ने घोषणा की थी कि वह आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप से पहले इसकी भी पुष्टि की कि टी20 फॉर्मेट में कप्तान के रूप में आईसीसी इवेंट में उनका आखिरी मैच होगा।

मुश्ताक अहमद मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट हेड के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, ‘जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है, तो इसका मतलब है कि ‘ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं’ है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप दिखाई दे रहे हैं। मुंबई और दिल्ली के ग्रुप।’

कोहली ने सोमवार यानी 8 नवंबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी मैच के दौरान टी20 में आखिरी बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया। मुश्ताक ने यह भी दावा किया कि विराट कोहली जल्द ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे।

मुश्ताक ने जियो न्यूज चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही अपने देश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से भी संन्यास ले लेंगे। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बने रहेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना अधिकतम इस्तेमाल कर लिया है।’

भारतीय क्रिकेट टीम 2012 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही है। इससे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक काफी निराश हैं। 51 वर्षीय मुश्ताक अहमद इंग्लैंड और अन्य टीमों के लिए स्पिन सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) भी शामिल है। मुश्ताक को लगता है कि टीम इंडिया आईपीएल के कारण विश्व कप में फ्लॉप रही। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विश्व कप से पहले बॉयो सिक्योर बबल में इतने लंबे समय तक रहने के बाद उनके खिलाड़ी थके हुए और परेशान थे।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक भी इस बात से सहमत थे कि यूएई में लंबे आईपीएल आयोजन के बाद भारतीय टीम थकी और मानसिक रूप से परेशान थी। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी भी इंसान ही हैं। इतने लंबे समय तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहना आसान नहीं था।’

इंजामम ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने जो कहा है, मैं उससे सहमत हूं कि भारतीय खिलाड़ी विश्व कप के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। वे आईपीएल के बाद थके हुए थे और परेशान थे। उनके शुरुआती दौर के मैचों में ऐसा देखा भी जा सकता था।’