ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 के लिए गई है। 1998 के बाद कंगारू टीम का पाकिस्तान में यह पहला दौरा है। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जो ड्रॉ रहा और दूसरा टेस्ट मैच कराची में 12 मार्च से खेला जाना है। इस मैच से पूर्व दोनों टीमें कराची पहुंच चुकी हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ होटल में एक ‘हादसा’ हो गया।
दरअसल कराची में टीम होटल पहुंचने के बाद एलेक्स कैरी अपने साथी क्रिकेटर नाथन लायन के साथ बात करते-करते चल रहे थे। वह स्वीमिंग पूल के किनारे पर थे और इसी बीच एक वक्त वह पीछे मुड़कर बात करते हुए चलने लगे। इतने में वह यह नहीं देख पाए कि उनका पैर किधर जा रहा है। अचानक वह स्वीमिंग पूल में जा गिरे। इसे देखकर उनके साथी खिलाड़ी जमकर ठहाने लगाने लगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कैरी के साथ हुए इस मजाकिया हादसे का वीडियो बना लिया। इस वीडियो को कमिंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। इस पर अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी जमकर मजे लिए और कमेंट किए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस वीडियो पर हंसने वाला इमोजी शेयर किया।
पैट कमिंस ने दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में वह बात करते-करते पूल में गिर जाते हैं। दूसरे वीडियो में वह खुद को संभालते हैं और अपना फोन साथी खिलाड़ी को पकड़ाते हुए बाहर निकलते हैं। इस वीडियो पर क्रिकेटर्स के अलावा फुटबॉलर मैट रियान समेत कुछ अन्य स्टार्स ने भी कमेंट किए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है। इस दौरे का टेस्ट रावलपिंडी में खेला गया जो निराशाजनक तरह से ड्रॉ हुआ था। आईसीसी ने रावलपिंडी की डेड पिच पर कार्रवाई करते हुए उसे एक डिमेरिट अंक दिया था। वहीं मैच रेफरी रंजन मदुगल्ले ने इसे औसत से भी नीचे (Below Average) रेट किया था। इस मैच में एलेक्स कैरी महज 19 रन बना पाए थे।