Iran vs South Korea, कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में 25 जून को पहला मैच ईरान और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें शुरुआती समय में पिछड़ने के बाद ईरान ने मैच 31-27 से अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही ईरान कमजोर दिखी और छठे मिनट में पहली बार ऑलआउट हो गई थी लेकिन इसके बाद पकड़ नहीं बना सकी। इस जीत के साथ ईरान ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है।

भारत को पाकिस्तान और कीनिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की टीमें हैं। ये टूर्नामेंट 22 से 30 जून तक खेला जाना है। कबड्डी फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह इन मैचों को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसे Hotstar और Jio TV एप्प पर देखा जा सकता है, जिसके लिए आपके फोन में ये एप्प होनी अनिवार्य है। जियो टीवी एप्प के लिए आपको पहले अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।

Kabaddi Live Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Streaming

Live Blog

Highlights

    20:59 (IST)25 Jun 2018
    ईरान ने दर्ज की जीत

    ईरान ने 31-27 से ये मैच अपने नाम कर लिया है। ईरान सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है।

    20:51 (IST)25 Jun 2018
    3 मिनट शेष

    मुकाबला खत्म होने में महज 3 मिनट बाकी। ईरान के पास सिर्फ 1 अंक की लीड है। 

    20:35 (IST)25 Jun 2018
    23वें मिनट ईरान के पास 1 अंक की लीड

    दूसरे हाफ का खेला शुरू हो चुका है। मैच के 23वें मिनट तक ईरान के पास महज 1 अंक की लीड है। मैच बेहद रोमांचक नजर आ रहा है। ईरान ने जिस तरह से वापसी की है। उसने साउथ कोरिया को हैरत में डाल दिया है। 

    20:23 (IST)25 Jun 2018
    ईरान ने की रिकवरी

    मैच के 18वें मिनट तक ईरान ने रिवकरी कर ली है। ईरान फिलहाल 12, जबकि साउथ कोरिया 14 अंकों पर है। मैच के शुरुआती 14 मिनट तक साउथ कोरिया लीड पर था और मैच के 19वें मिनट साउथ कोरिया का एक खिलाड़ी कोर्ट पर शेष

    20:11 (IST)25 Jun 2018
    ईरान बुरी तरह पिछड़ा

    साउथ कोरिया ने मैच के छठे मिनट ईरान को ऑलआउट कर दिया है। ईरान सिली मिस्टेक करता हुआ। जैंग कुन ली अपनी तीसरी रेड में लेकिन कोई अंक नहीं। मैच के 8वें मिनट तक ईरान के पास 3, जबकि कोरिया के पास 10 प्वाइंट्स हैं।

    20:08 (IST)25 Jun 2018
    डोंग जू ह्योंग की सुपर रेड

    मैच के साढ़े तीन मिनट बाद ईरान ने पहला अंक जुटाया। अगली रेड में मग्शूडलू ने बोनस लिया। मुकाबला बराबरी पर। ईरान की टीम के पास खासा अनुभव है। अगली रेड में डोंग जू ह्योंग ने 4 अंक लिए। अभी तक कोरिया की ओर से सभी प्वाइंट इसी खिलाड़ी के नाम पर हैं। ईरान 2, साउथ कोरिया 6

    20:04 (IST)25 Jun 2018
    साउथ कोरिया ने लिया मैच का पहला अंक

    साउथ कोरिया ने ईरान को आज तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं हराया है।कोरिया ने मैच का पहला प्वाइंट अपने नाम कर लिया है। ईरान रेड में कोई अंक नहीं ले सका। जैंग कुन ली 6 के डिफेंस में लेकिन कोई अंक नहीं। ईरान 0, साउथ कोरिया 1

    20:01 (IST)25 Jun 2018
    ईरान ने जीता टॉस

    दोनों टीमें मैट्स पर आ चुकी हैं। ईरान ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। ईरान बेहद आत्मविश्वास में नजर आ रहा है। पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना को ईरान ने आसानी से हरा दिया था लेकिन इस मैच में उसे टफ कॉम्पिटीशन देखने को मिलेगा।

    19:52 (IST)25 Jun 2018
    रात 9 बजे खेला जाएगा हाई वोल्टेज मैच

    आज कबड्डी मास्टर्स-2018 में दो मैच खेले जाने हैं। अगला मैच हाईवोल्टेज होने जा रहा है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। भारत ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान अपनी पहली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा।

    19:45 (IST)25 Jun 2018
    ईरान दिख रहा मजबूत

    ईरान अपने ग्रुप में पहले दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। ऐसे में आज का मैच जीतने का दबाव साउथ कोरिया पर होगा। मुकाबला 20 मिनट बाद शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्सुकर नजर आ रहे हैं। ईरान के फैंस बड़ी तादाद में नजर आ रहे हैं।

    19:32 (IST)25 Jun 2018
    कोरिया की टीम:

    ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, ​​पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल, पार्क ह्यून 2

    19:24 (IST)25 Jun 2018
    ईरान की टीम:

    सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी