वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के पूर्व स्टार अल स्नो या एलन सरवेन (Al Snow – Allen Sarven) ने समुद्र में छलांग लगाकर एक बच्चे की जान बचाई। इस समुद्र की लहरें काफी तेज थी और अल स्नो ने बच्चे को तेज धार से अपनी ओर खींच लिया और उसके बहने से बचा लिया।

टीएमजेड के साथ एक इंटरव्यू में, सरवेन ने इस घटना के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने फ्लोरिडा के डेस्टिन में सांता रोजा बीच पर बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी।

58 वर्षीय पूर्व रेसलर ने बताया कि,’मुझे पता था कि वो (लाइफगार्ड) समय पर नहीं पहुंच पाएगी। भगवान की कृपा से मैं पहुंच गया और जब समुद्र की धारा उसे दूर ले जा रही थी मैंने उसका एक हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया। अगर मैंने कसकर बच्चे को नहीं पकड़ा होता तो पक्का समुद्र की धारा के बहाव में वो बह गया होता।’

एलन सरवेन बच्चे की जान बचाने के बाद उसके साथ (Source: Twitter/TMZ)

उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के बाद वो काफी थक चुके थे। सरवेन ने कहा कि,’इसके बाद मैंने बच्चे को उसके लाइफगार्ड को सौंप दिया और मैं बीच पर अपने दोस्तों के साथ चला गया। लेकिन इस घटना के बाद मैं बुरी तरह थक चुका था और ऐसा लग रहा था कि मैं यहीं गिर जाउंगा।’

आपको बता दें कि अल स्नो या एल सरवेन का नाम WWF, WWE और ECW के एक सफल रेसलर के तौर पर जाना जाता है। जब WWE को WWF के नाम से जाना जाता था उस वक्त सरवेन की जांबाजी के चर्चे रिंग में गूंजते थे। उन्हें सबसे ज्यादा 1997-98 में ECW की सफलता और उसके बाद 1998 से 2004 तक WWE में उनके सफल करियर के लिए जाना गया।

इसके बाद 2010 से 2017 तक वे रेसलिंग इवेंट टीएनए इम्पैक्ट के लिए रोड एजेंट के तौर पर कार्यरत रहे। फिर 2018 में वे अमेरिका के एक प्रोफेशनल रेसलिंग इवेंट ओहिओ वैली रेसलिंग (Ohio Valley Wrestling) के मालिक बन गए।