श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय को संदिग्ध गेंदबाजी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय ने इस साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले माह खेली गई टेस्ट सीरीज में धनंजय ने 10 विकेट लिए थे। इस सीरीज में पहले मैच के बाद उन पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगा था। पहले मैच में संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगने के बावजूद धनंजय दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए खेलते हुए नजर आए थे। ब्रिस्बेन में एक स्वतंत्र बायोमेकॅनिक्स के मूल्यांकन में विफल होने के बाद उन पर निलंबन लगा है। हालांकि, वह श्रीलंका की घरेलू प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी कर सकते हैं।
बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में 211 रन से जीत हासिल की थी और इस सीरीज में 3-0 से कब्जा किया था। ऐसे में इस गेंदबाज के एक्शन की 23 नवंबर को ब्रिसबेन में स्वतंत्र आंकलन हुआ जिसमें पाया गया कि उनकी गेंदबाजी नियमों के अनुकूल नहीं है। ऐसे में आईसीसी ने उनपर तुरंत प्रभाव से गेंदबाजी के लिए निलंबित कर दिया है।


