अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) की अनुशासन समिति की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में एफसी गोवा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए इस बारे में फैसला होगा। इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के फाइनल में चेन्नईयिन एफसी से 2-3 से हार के दौरान गोवा एफसी टीम का व्यवहार मैच आयुक्त ने गैरजरूरी और अनुशानहीन माना है। मैच के आयुक्त एके मामुकोया ने अपनी रिपार्ट में एआइएफएफ से गोवा एफसी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। जापान के तीन रैफरियों को गोवा टीम के कुछ लोगों ने न सिर्फ धमकी दी बल्कि उनके साथ हाथपाई भी की है।

दो पेज की इस रिपार्ट के अनुसार फाइनल मुकाबला समाप्त होने की सीटी बजने के तुरंत बाद ही टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी मैदान में घुस आए और विरोधी टीम के साथ धमकी भरा व्यवहार किया। जापान के रैफरियों को किसी तरह से बचाया गया। विजेता टीम ने जब जीत का जश्न मनाया जा रहा था तब भी एक बार फिर गोवा टीम के खिलाड़ियों का व्यवहार ठीक नहीं रहा।