बांग्लादेश और भारत के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जीतने वाली टीम का मुकाबला पाकिस्तान से फाइनल में होगा। आंकड़ों के लिहाज से तो भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन अपने प्रदर्शन से बांग्लादेशी टीम ने कई बार विपक्षी टीम को चौंकाया है। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने माना कि सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम पर प्रेशर होगा, लेकिन उनसे ज्यादा भारतीय टीम दबाव में होगी। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुर्तजा ने कहा, यह सेमीफाइनल मैच है और यकीकन दबाव होगा। लेकिन अगर हम दबाव में हैं तो हमारे मुकाबले भारत कहीं ज्यादा प्रेशर में होगा, क्योंकि वहां के नागरिकों में इस खेल को लेकर जबरदस्त जुनून है। उन्होंने कहा, दोनों ही टीमों पर उम्मीदों का दबाव होगा, जो अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा। मुर्तजा ने कहा, मैंने खिलाड़ियों से बोला है कि अगर इसे सेमीफाइनल की तरह लोगे तो बहुत ज्यादा दबाव लगेगा। लेकिन अगर किसी अन्य की तरह यह मैच खेला जाए तो प्रेशर खुद ब खुद खत्म हो जाएगा।

सबसे बड़ा मैच!: बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि चारों ओर इस मैच को लेकर काफी गरमागहमी है, लेकिन वह इसे बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मैच नहीं कहना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब साल 2015 विश्व कप से देता आ रहा हूं। शीर्ष 8 टीमों में से अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह बड़ी बात है। लेकिन मैं यकीन से नहीं कह सकता है कि यह सबसे बड़ा मैच है या नहीं।

वनडे में बांग्लादेश टीम में आए बदलाव के कारणों पर उन्होंने कहा कि 2015 विश्व कप में इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड को हराना बड़ी बात थी। हमने घर में पाकिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका को हराया। खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को लेकर सुरक्षित महसूस करते हैं। पिछले वर्षों में हमने स्वतंत्र होकर क्रिकेट खेला है। इन चीजों ने काफी मदद की। गौरतलब है कि भारत ने द.अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।