राष्ट्रीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है, वह यूरोप में शीर्ष स्तर के लीग मैच में खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। संधू अपनी नार्वे की टीम स्टाबाएक एफसी की ओर से इस मैच में खेले। इस 24 साल के भारतीय गोलकीपर ने नार्वे प्रीमियर लीग में स्टाबाएक एफसी के लिए खेलते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया। इससे उनकी टीम ने आइके स्टार्स पर बीती रात 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।
संधू ने 2014 में स्टाबाएक एफसी के लिए करार किया था, लेकिन वह टिपेलीगाएन (नार्वे प्रीमियर लीग) में अभी तक नहीं खेले थे, हालांकि वह नोर्वेजियन कप में पांच मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। पंजाब के इस खिलाड़ी ने मैच के बाद अपना उत्साह दिखाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, ‘यूरोप में शीर्ष डिवीजन लीग का मैच खेलना शुरू करने वाला पहला भारतीय बनकर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।’
यूरोप के कई हिस्सों में लीग मैच इस समय तक खत्म हो चुके हैं। लेकिन नार्वे की शीर्ष स्तर की लीग मौसम के कारण मार्च से नवंबर तक खेली जाती हैं। पिछले साल स्टीफन कांस्टेंटाइन के जुड़ने के बाद संधू भारतीय टीम में नंबर एक गोलकीपर रहे थे क्योंकि इंग्लैंड का यह कोच अनुभवी सुब्रत पॉल के बजाय उन्हें तवज्जो देता था।