सुजूका (जापान)। चार बार के गत चैम्पियन सबेस्टियन वेटेल मौजूदा सत्र के बाद रेड बुल का साथ छोड़ देंगे। टीम को उनके फेरारी के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

वेटेल ने शुक्रवार को रेड बुल प्रमुख क्रिस्टियन हार्नर से कहा कि उनकी टीम का साथ छोड़ने की इच्छा है। टीम ने जापान ग्रां प्री के क्वालीफाइंग से पूर्व आज इसकी आधिकारिक घोषणा की।

रेड बुल ने तुरंत ही उनके विकल्प की घोषणा करते हुए अपनी सहयोगी टीम टोरो रोसो के डेनियल कव्यात को टीम में जगह दी। वह 2015 सत्र में टीम के युवा ड्राइवरों के लाइन अप में डेनियल रिकियार्डो के साथी ड्राइवर होंगे।

वेटल का रेड बुल के साथ अगले सत्र तक का अनुबंध है लेकिन उनके फेरारी के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हार्नर का भी मानना है कि वेटेल इटली की टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं।

हार्नर ने कहा, ‘‘बेशक फेरारी ने उसको काफी आकर्षक पेशकश की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फेरारी के लालच से उससे नयी संभावनाएं खुल गई और उसने फैसला किया कि समय उसके लिए सही है।’’