टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट से दूर इन दिनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। मैदान से दूर रहकर भी सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिलहाल वह अपने परिवार और दोस्तों संग हॉलीडेज पर निकले हैं। इस बात की जानकारी भी चहल ने खुद सोशल अकाउंट पर अपनी तस्वीरें को शेयर कर दी है। आए दिन ही वह कुछ न न कुछ शेयर कर फैंस से कनेक्ट रहते हैं। कभी वह गर्ल्स के बीच फनी डांसिंग स्टेप्स का लुत्फ करते दिख रहे हैं तो कभी अपने भाई के साथ मस्ती भरे लम्हों को जीते नजर आ रहे हैं। चहल का ट्वीटर पर एक वीडियो आया है जिसमें वह इंग्लिश गाने पर दो गर्ल्स के साथ डांस फनी अंदाज में दिख रहे हैं। लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं।

इसके अलावा चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने किसी करीबी के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में चहल ने इस शख्स को अपना बड़ा भाई बताया है। चहल और उनके बड़े भाई दोनों स्वीमिंग पूल में शर्टलैस दिख रहे हैं। तस्वीर को देख कुछ लोग चहल की बॉडी का मजाक उड़ा रहे हैं।

deepak640xl नाम के यूजर ने लिखा….”ये चहल साइड वाले का आधा नजर आ रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा है…”युजवेंद्र चहल और साथ वाले की बॉडी डबल”…कई लोग लिख रहे हैं साइज में भी ये बड़े भाई दिख रहे हैं…अक्षय ठाकुर नाम के यूजर ने भी चहल के भाई के मसल्स की तारीफ कर उन्हें बॉडी बिल्डर बताया है। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस दोनों की बॉन्डिंग की सराहना भी कर रहे हैं। बता दें कि जो चहल के साथ पूल में मस्ती कर रहे हैं उनका नाम शिवम चौहान है। जो चहल के कजिन ब्रदर हैं। तस्वीर गोवा के खूबसूरती के बीच की है।

@rameetsandhuuyuzvendrachahal elixirnahar14 #foryourpage #foryou #trending #dance♬ AhiChallenge – elrodcontreras

चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बिना कपड़ों के पूल के किनारे डांस पूरे जोश में डांस करते दिख रहे हैं। उनके बैकग्राउंड में ओ साकी-साकी सॉन्ग बज रहा है।  वीडियो में चहल का डांस देख आपको भी हंसने लगेंगे। बात अगर चहल के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उन्हें आराम दिया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में 5 टी-20 और 3 वनडे सीरीज खेली थीं। अब वह मार्च में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ खेलते नजर आएंगे।