बिग बैश लीग (BBL) 2021 के 13वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद मेलबर्न स्टार्स को सिडनी सिक्सर्स ने 7 विकेट से मात दे दी। मैक्सवेल को हाल ही में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया था। सिडनी की इस जीत में जोश फिलिप का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैक्सवेल के शतक को फीका कर दिया।
पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए थे। 59 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मैक्सवेल ने कार्टराइट के साथ पारी को संभाला। ग्लेन मैक्सवेल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। 57 गेंदों पर 103 रन की पारी खेलकर वे क्रिस जॉर्डन का शिकार बने।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की सबसे बड़ी ताकत हैं उनके सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप। एक बार फिर उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि जेम्स विंस ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे पाए। लेकिन कप्तान हेनरिक्सम(29) के साथ फिलिप ने पारी को संभाले रखा। इसके बाद डैनियल ह्यूज (11) और जॉर्डन सिल्क (25 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया।
जोश फिलिप ने 61 गेंदों पर 99 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी ने 19.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। फिलिप की इस पारी ने मैक्सवेल के शतक को फीका कर दिया। यही कारण था उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 8 टीमों वाली इस लीग में अभी तक सिडनी सिक्सर्स टॉप पर बनी हुई है। ये उसकी 4 मैचों में तीसरी जीत है। 11 पॉइंट्स की साथ हेनरिक्स की टीम पहले स्थान पर काबिज है। वहीं 3 में से सिर्फ 1 मैच जीतने वाली मेलबर्न रेनेगेड्स 3 अंकों के साथ आखिरी यानी 8वें स्थान पर है।
मेलबर्न स्टार्स 4 में से 2 मैच जीती है और मैच हारी है। 7 अंकों के साथ ये टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा पर्थ स्कॉचर्स 10 अंक के साथ दूसरे, एडिलेड स्ट्राइकर्स (6) चौथे, होबार्ट हरीकेन्स (6) पांचवें, सिडनी ठंडर (5) छठे और ब्रिसबेन हीट (4) सातवें स्थान पर है।