इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में भारत को पारी और 159 रनों से मात दी। इस हार के बाद से ही भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल हो रहे हैं। इसके अलावा बल्लेबाजों की नाकामी की वजह भी पूछी जा रही है। भारत को सीरीज का तीसरा मैच 18 अगस्त से नार्टिंघम में खेलना है, इस मैच में भी टीम में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक भारत के सीरीज हारने पर शास्त्री और कोहली के अधिकारों में कटौती हो सकती है। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हमने टीम की बेहतरी के लिए शेड्यूलिंग में बदलाव किए, लेकिन इसका खिलाड़ी इसका फायदा उठाने में भी नाकाम रहे। खिलाड़ियों की सहुलियत को देखते हुए हमने टी-20 और वनडे मैच टेस्ट सीरीज से पहले कराया।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था, जिसके बाद खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए कि उन्हें पिच समझने के लिए भरपूर समय नहीं मिल पाया। बीसीसीआई फील्डिंग कोच आर श्रीधर के प्रदर्शन की भी समीक्षा करेगी। बता दें कि श्रीधर के फील्डिंग कोच बनने के बाद से भारतीय टीम अभी तक 50 से ज्यादा कैच छोड़ चुकी है। ऐसे में मौजूदा प्रदर्शन को देखते उन्हें अपना पद गंवाना पड़ सकता है।
अधिकारी ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ऐसे में नतीजे नहीं आने पर बोर्ड को सवाल करने का पूरा हक है। बीसीसीआई इस दौरे के बाद कुछ बड़े फैसले ले सकती है। टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर भी कुछ फेरबदल होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आ रही है। बोर्ड ने पूछा कि आखिर क्यों आधी टीम बस में सफर कर रही है जबकि बाकी की टीम ट्रेन से जाती है?