सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें मंगलवार को लखनऊ में भारत के अभ्यास सत्र में देखा गया था, लेकिन क्रिकबज की मानें तो 31 साल के इस बल्लेबाज के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें सफेद गेंद की सीरीज के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि सूर्यकुमार को कहां और कब चोट लगी थी, लेकिन समझा जाता है कि 20 फरवरी को ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें चोट लगी थी।

सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दीपक चाहर को कोलकाता में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लखनऊ और धर्मशाला में होने वाले आगामी मैचों से बाहर कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद दीपक चाहर अपना दूसरा ओवर पूरा किए बिना मैदान से बाहर चले गए थे। चाहर टीम के साथ लखनऊ भी नहीं गए हैं। दीपक चाहर को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘वह सीरीज से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा।’

यह देखना होगा कि दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। पदाधिकारी ने कहा, ‘टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।’

इस सबके अलावा बॉयो-बबल प्रोटोकॉल को देखते हुए भी ऐसी स्थिति में किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रतिस्थापन संभव नहीं होगा। नतीजतन, भारत को इस सीरीज में 16 सदस्यीय टीम के साथ ही उतरना होगा।

ब्रेक के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। 28 साल के बुमराह के अलावा भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल भी हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज गुरुवार यानी 24 फरवरी 2022 से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाना है।

टी20 सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।